श्रावस्ती। एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे वन राज्यमंत्री।
श्रावस्ती। जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे वन राज्यमंत्री केपी मलिक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राज्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वृक्षारोपण किया जिसके बाद वन राज्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यो की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसके बाद वन राज्यमंत्री प्राथमिक विद्यालय पटना खास पहुंचे जहां फीता काटकर बडिजिटल लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और बच्चों का अन्न प्रासन कराया गया जिसके बाद वन राज्यमंत्री ने पटना खरगौरा पहुंचकर गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया जहां 71 गौवंश रह रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चन्नी, भूसा, पानी पानी प्रकाश तथा जल निकासी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही वही पर मौजूद पशु चिकित्साधिकारी को समय समय पर पशुओं के देख रेख के लिए निर्देशित किया। वही वन राज्यमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, व विधायक श्रावस्ती ने गोवंशों को गुड़ भी खिलाया।
केपी मलिक वन राज्यमंत्री
जिसके बाद राज्यमंत्री जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।
सर्वजीत सिंह
Initiate News Agency (INA), श्रावस्ती यूपी