धामपुर\बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से की गांव में बिजली देने की मांग अन्य कई मांगों को लेकर एसी को सौंपा ज्ञापन।
धामपुर\बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति अराजनैतिक से जुड़े किसानों की एक बैठक विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र विद्युत अधीक्षण अभियंता को सौंपकर अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अंधाधुंध कटौती पर रोक लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों में खराब मीटरों को अविलम्ब ठीक कराने, विद्युत मीटरों से जम्प होने पर आ रहे गलत रीडिंग के बिल ठीक कराने, जंगली आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसलों के नुकसान को देखते हुए इन पशुओं को पकड़वाने की व्यवस्था करने, किसानों के लिए सरकारी गोदाम पर यूरिया की व्यवस्था कराने की मांग की।
बैठक में भूपेन्द्र सिंह, विभू चौहान, रामलाल सिंह, नन्हे सिंह, मुन्ने सिंह, छोटे लिह आदि शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लाकाध्यक्ष अरुण कुमार ने की तथा संचालन विनित कुमार ने किया।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर