निगोही। गन्ने की फसल देखने गए किसान की ग्यारह हजार बिजली लाइन का तार टूट के गिरने से मौत
.......... खेत पर गन्ने की फसल देखने गया था भरतपुर गांव का मृतक वीरपाल
निगोही। खेत पर फसल देखकर वापस लौट रहे किसान पर ग्यारह हजार बिजली लाइन का तार टूट के गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
थाना खुदागंज क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी वीरपाल(50) खेती किसानी करते थे। सोमवार सुबह वीरपाल अपने खेत पर गन्ने की फसल देखने गए थे। वहां से वापस आते वक्त अचनाकर से उनके ऊपर 11 हजार वोल्टेज बिजली का तार टूट के गिर पड़ा। जिससे वीरपाल गंभीर रूप से जुलस गया। आसपास खेतो में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े। सूचना बिजली विभाग को दी गईं लाइन काटने के बाद वीरपाल को उठाया गया। परिजन एम्बुलेंस से निगोही सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने वीरपाल को मृत घोषित कर दिया। वीरपाल की पत्नी नन्ही देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटे भगवानदास और रामप्रवेश के अलावा दो बेटियां त्रिवेणी और सुनीता है। सभी बच्चे शादीशुदा हैं।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर