कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने टीवी डिवेट का विरोध किया, डिबेट कराने वाले चैनलों के खिलाफ भी होनी चाहिए कार्यवाही - वीरेन्द्र कुमार
...........टीवी डिबेट नफरत फैलाने का माध्यम।
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने टीवी डिवेट पर रोक लगाने की मांग की है| पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की टीवी डिवेट के माध्यम से जाति धर्म के नाम पर अनर्गल टिप्पणी से ही समाज में नफर फैलाई जा रही है| नेता, धर्म गुरू, समाजसेवी सस्ती लोक प्रियता के लिए समाज को विघटित करने का काम कर रहे है| टीवी चैनल उतने ही दोषी है जितने की गलत बयानबाजी करने वाले।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 15 जून को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर समाज में विघटन फैलाने वाले, जाति - धर्म के नाम पर बयानबाजी करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कानून बनाकर फांसी की सजा का प्रावधान करने की मांग करेगी | इस सम्बन्ध में आज एक बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित हुयी जिसमें राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा आदि शमिल थे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर