कानपुर। अपना दल एस ने छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर हिंदू मुस्लिम एकता का दिया संदेश।
इब्ने हसन ज़ैदी/कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के उपलक्ष में अपना दल एस कानपुर महानगर द्वारा चमनगंज कानपुर मे भव्य जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसकी अध्यक्षता अपना दल एस कानपुर महानगर जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने की, संचालन हाल ही में अपना दल एस में शामिल हुए श्रमिक नेता आफताब खान ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल एवं घाटमपुर विधायक सरोज कुरील उपस्थित रही।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव एस सी एस टी मंच रमेश चंद्र कुंडे, महिला मंच आशा अग्रवाल,अल्पसंख्यक मंच पप्पू शाह, व्यापार मंच किशन जयसवाल व्यापार मंच बॉबी भाटिया, हेमंत सचान, मनोज श्रीवास्तव, विशाल निगम सरवन गुप्ता, आदित्य सचान, दिनेश साहू, इंद्र अवस्थी, चांद वारिश, शिबू खान, बिलाल अहमद, साकिब अहमद, शजिद अहमद, राशिद अली, इमरान, रफीक, साजिद अहमद, शुभम सचान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।