नालंदा/बिहार। गोलीबारी से दो की मौत एक जख्मी
ऋषिकेश (संवाददाता)
नालंदा/बिहार। नालंदा जिले में रविवार का दिन गोलीबारी का दिन रहा जहां अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई गोलीबारी में एक युवक,एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गए। पहली घटना हिलसा थाना क्षेत्र के त्रिलोकबीघा गांव में महज दो हजार की खातिर चचेरे भाई ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भाई ने बताया कि चैती छठ के 10 दिन पूर्व उसका चचेरा भाई अजय यादव चोरी से उसका केला का घौड़ को काट लिया था । इस बात की जब जग्गू को पता चला तो गांव में पंचायती बुलाया । पंचायत ने उस पर 7 हजार का जुर्माना लगाया और तत्काल 5 हजार उसे देने का फरमान सुनाया।
![]() |
एमपी यादव एसआई सरमेरा |
पंचायत के दबाव में आकर अजय यादव ने उसे 5 हजार रुपए दे दिया। मगर उसके बाद वह देख लेने की धमकी दिया था । रविवार को जग्गू ने उससे बकाया रुपए की मांग किया तो खुन्नस में आकर उसने घर पर चढ़कर जग्गू को गोली मार दी । गोली उसके सीने में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।वही दूसरी घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के पुरानी इसुआ गांव में पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने घर पर चढ़कर एक महिला को गोली मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । जबकि गोलीबारी की घटना में एक बच्ची समेत 2 लोग जख्मी हो गए है। मृतका के परिजन ने बताया कि 2017 में आरोपी डब्लू राम के भाई मुकेश कुमार ने गांव की एक युवती को भगा कर शादी कर लिया था। इस बात को लेकर अक्सर गांव में दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था । आज सुबह भी दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हुआ । इसके बाद आरोपी अपने भाई और समर्थकों के साथ मृतका के घर पर चढ़ कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा । जिससे एक गोली सोनवा देवी के पेट में लग गयी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । वही तीसरी घटना नूरसराय थाना के छतरपुर गांव में घटी जहां खेत जोतने के विवाद को लेकर अपने ही गोतिया ने गोतिया को गोली मार दी।जिससे केदार यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया।