नैमिषारण्य/सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ पहुचे कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने किया पूजन अर्चन।
गौरव दीक्षित
नैमिषारण्य/सीतापुर। अपने निजी कार्यक्रम के चलते तीर्थ नगरी नैमिषारण्य कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह आयोध्या के संत राजकुमार दास के साथ पहुंचे जहां वह सबसे पहले हेलीपैड पहुंचे जहाँ पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया।
उसके बाद वह वेदव्यास आश्रम पहुच कर रंजीत शास्त्री के सानिध्य में यज्ञशाला पहुँच कर हवन कर दिव्य साधना कुटी के दर्शन पूजन किया ततपश्चात व्यासपीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया इसके चक्र तीर्थ पहुँचे जहाँ पुजारी राजनारायण पांडये,आचार्य रमेशचंद्र शास्त्री,धर्माचार्य सतीश शास्त्री, शुभम शास्त्री,आदि पुरोहितों वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया सांसद मां ललिता देवी मंदिर पहुँचकर आदिशक्ति मा ललिता देवी के दरवार में शीश झुकाया जहा मंदिर के पुजारी अटल बिहारी, लाल विहारी शास्त्री के सानिध्य में माता का पूजन अर्चन किया हनुमान गढ़ी पहुँचकर दक्षिण मुखी हनुमानजी पूजन महन्त बजरंग दास के सानिध्य में आचार्य जनो ने संपन्न कराया नारदानन्द आश्रम में स्वामी विद्या चैतन्य से आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अंगवस्त्र भेट किया।
चेयरमैन सरला देवी ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया इसके बाद पुनः वेदव्यास आश्रम की ओर रवाना हो गए लेकिन झमाझम बारिश के चलते सांसद का हेलीकॉप्टर उड़ान न भर सका जिसके चलते काफी देर इंतजार करना पड़ा इसके बाद पुनः व्यासपीठाधीश से आशीर्वाद प्राप्त करके रवाना हो गए इस मौके पर थानाप्रभारी दिग्विजय पांडये,कस्बा इंचार्ज जयकृष्ण तिवारी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मुस्तेद रहा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।