कन्नौज। रात को जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन खेल स्टेडियम के औचक निरीक्षण।
कन्नौज। देर रात जिलाधिकारी निर्माणाधीन खेल स्टेडियम के औचक निरीक्षण पर पहुंच गये। यहां अंधेरा देख डीएम ने बिजली व्यवस्था का इन्तिजाम कराने के निर्देश दिये। उन्होंने खेल मैदान की फील्ड में छांव का कोई इन्तिजाम न देख नाराजगी जतायी और वृक्षारोपण कराने को भी कहा।
![]() |
राकेश कुमार मिश्रा ( डीएम कन्नौज) |
कन्नौज के सौरिख और छिबरामऊ में सरकार खेलो इंडिया योजना के तहत स्टेडियम निर्माण करवाया रही है। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे इन स्टेडियम का आधुनिक तकनीकि से निर्माण कराया जा रहा है। काफी हद तक दोनों स्टेडियम का निर्माण पूरा हो चुका है। निर्माण का देर रात अचानक हाल जानने पहुंचे डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने स्टेडियम में बिजली का कोई इन्तिजाम न देख नाराजगी जताई और जल्द बिजली व्यवस्था का इन्तिजाम कर अंधेरा दूर करने के निर्देश दिये। डीएम ने बताया कि लगभग सारा काम पूरा हो चुका है। थोड़ा बहुत जो काम बचा है उसे जल्द पूरा करा खिलाड़ियों के लिये स्टेडियम खोल दिया जाएगा।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज