तम्बौर\सीतापुर। आश्रय ना होने के कारण जी रहे हैं सचिवालय में ज़िंदगी।
शाबान अली
तम्बौर\सीतापुर। गरीबी से गुजर बसर कर रहे ग्राम सचिवालय में पूरा मामला ब्लॉक बेहटा की ग्राम पंचायत बड़रिया के मजरा केवटाना गांव में बना सचिवालय है। इस सचिवालय में गांव के ही निवासी रामबख्श सिंह पुत्र मैकू सिंह के पास घर न होने के कारण तीन वर्षों से इसी सचिवालय में अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे है दूसरी अरीना पत्नी सुरेश लगभग 6 महीने से इसी सचिवालय में अपना आश्रय बनाये हुए है।
इन लोगो के सामने गरीबी का ये आलम है कि एक समय का भोजन भी होने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इन गरीब परिवार वालो की सुनने वाला कोई नही है गरीब परिवार की कोई प्रवाह करने वाला नही है इनकी स्थित दयनीय है अब देखना है की इन गरीब परिवार वालों को सरकार से सहारा मिलता है या नहीं।