नालंदा\बिहार। गोली मारकर हत्या।
नालंदा\बिहार। हिलसा थाना अंतर्गत पटेल नगर मोहल्ला में गुरुवार की देर शाम इलाज कराने क्लिनिक आए युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गया।
ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी ढिबरापर गांव निवासी मिलन यादव के 25 वर्षीय पुत्र बली यादव को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। गोली युवक के पेट में लगी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
परिजन
स्थानीय लोगों की मानें तो युवक इलाज कराने निजी क्लिनिक आया था। उसी दौरान कुछ बदमाश आकर कंपाउंडर से कहासुनी करने लगा। इसके बाद युवक से उलझ गया। उसी दौरान हथियार निकाल बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। थानाध्यक्ष गुलाम सरबर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। कारणों का पता नहीं चल सका है। चर्चा है कि कहासुनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार