कन्नौज। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने टेम्परेरी सैनिकों की भर्ती पर बड़ा बयान।
कन्नौज। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने टेम्परेरी सैनिकों की भर्ती पर बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों ने बात करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि आज चीन आपके आसपास देश की सब सीमाओं पर अपनी तैयारी कर रहा है। ऐसे में टेम्परेरी फौज से कैसे मुकाबला कर लेंगे।
टीवी डिबेट पर अग्निवीरों के समर्थन में बोलने वालों पर भी तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि टीवी पर बोलने वाले सब भाजपा के लोग हैं। उन्हें भाजपा के पक्ष में बोलने के लिये मोटी रकम दी जाती है। सपा सुप्रिमों ने कहा कि आज जिज़ तरह हमारे देश की सीमाओं पर खतरा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में टेम्परेरी सैनिकों से क्या मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि 2 साल से भर्तियां बन्द थी याब आप देश सेवा करने वालों को नौकरी क्यों नही देना चाहते।
अखिलेश यादव (पूर्व सीएम व नेता विपक्ष विधानसभा)
पीएम का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने उनके भाषण पर निशाना साधते हुए की आप जब भाषण शुरू करते हैं तो पता नही कहां से शुरू करते हैं। राष्ट्रप्रेम से भाषण शुरू करते हैं और आप उन्ही नौजवानों की नौकरी छीन रहे हो।