देवबंद। ट्यूबवेल कनेक्शन काटने से खफा किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन, दी आन्दोलन की चेतावनी।
............. किसान का आरोप: बकाया बिल भी नही फिर भी काटा कनेक्शन
देवबंद। बिना कारण ट्यूबवैल का कनेक्शन काटे जाने से खफा किसानों ने विद्युत निगम के विरुद्ध प्रदर्शन किया।किसानों ने कनेक्शन न जोड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मोहल्ला अंदरुन कोटला निवासी किसान गय्यूब ने खेत पर फसलों की सिंचाई के लिए ट्यूबवैल लगा रखा है। 27 मई की दोपहर विद्युत निगम के दो कर्मचारी ट्यूबवैल पर पहुंचे और बिना कारण और किसी भी तरह की जानकारी दिए बिना ट्यूबवैल की लाइन काटकर तार को अपने साथ ले गए।
![]() |
विद्युत विभाग के खिलाफ प्रर्दशन करते किसान |
इसी को लेकर गय्यूब अन्य किसानों के साथ ट्यूबवैल पर पहुंचा और वहां निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। बताया कि उसका कोई बिजली बिल भी बकाया नहीं है। उसके बाद भी कनेक्शन काट दिया गया। जिसके चलते उसके सामने फसलों की सिंचाई की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, विद्युत अधिकारियों का कहना है कि कनेक्शन क्यों काटा गया। इसकी जांच कराई जाएगी। इस मौके पर इरशाद, यासिर, जाकिर, जावेद, नईम, मो. असजद, दिलशाद, असलम, अहसान आदि मौजूद रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद