शाहजहांपुर। न गांव में मिलते, न खण्ड विकास कार्यालय में मिलते ग्राम सचिव।
...... दूर दराज से आये फरियादियों को होती भारी समस्या
....... भीषण गर्मी में आये फरियादी सचिव का पूरे दिन इंतजार कर शाम को लौट जाते अपने अपने घर
फै़याज़ उद्दीन/शाहजहांपुर। विकास खण्ड भावलखेड़ा के ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग की निवासी आशादेवी पत्नी कालीचरण व अनिता अपने परिवार रजिस्टर के लिए खण्ड विकास कार्यालय के दर्जनों बार चक्कर काट चुकी है लेकिन उन्हें परिवार रजिस्टर की नकल नही मिल रही है। जबकि शासन का सख्त आदेश की कार्यालय पर आए फरियादियों की समस्या का समाधान फौरन किया जाए।
वही फरियादी आशादेवी ने बताया कि ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग की ग्राम विकास अधिकारी सिग्रेटरी प्रज्ञा गुप्ता से मिलने के लिए वह ब्लॉक में कई बार आई है लेकिन यहां सचिव मिलती नही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने अपनी बहन की बेटी के विवाह लिए भी कई बार आवेदन किया। फार्म एडीओ समाज कल्याण आलोक ने लिए थे लेकिन यहां से उसे स्वीकृत नही किया गया। उन्होंने बताया कि सचिव न गांव में मिलती है और न ब्लॉक में मिलती है। आशादेवी ने बताया कि उनकी बहु ममता मनरेगा में मेठ है लेकिन इस बार उसे एक दिन भी मजदूरी नही दी गई है। गांव के प्रधान व सचिव मिलकर मनमानी करते है। हम मऊ खालसा गांव में है। हथौड़ा गांव में सोमवार से बुधवार तक बैठते है आशादेवी का आरोप गलत है