कानपुर। रंगदारी न देने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी लगाई मीडिया से गुहार।
कानपुर। प्रेस क्लब में शिव राजपुर निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की शिवराजपुर के रहने वाले दबँग बोनी ठाकुर अपने साथी शिवम और छोटू त्रिवेदी के साथ हमें धमकी देता हैं।
एक लाख रूपाये की रंगदारी की मांग करता हैं। ज़ब रंगदारी देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते है। इनके खिलाफ पुलिस मे शिकायत करि मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही आरोपी दबँग लगातार धमकी दे रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर