कानपुर। लालपुर स्टेशन पर युवाओं ने मालगाड़ी रोक किया चक्काजाम, एडीजी मौके पर पहुंचे।
कानपुर। अग्निपथ योजना में सेना भर्ती प्रावधानों के विरोध में शासन के निर्देश के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कानपुर देहात के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कडे इंतजाम रहे।
स्टेशनों पर भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही अफसरों ने मोबाइल रहकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी। इसके बाद भी कानपुर-झांसी रेल मार्ग पर स्थित लालपुर स्टेशन पर बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने मालगााडी को रोककर नारेबाजी शुरू कर दी।
जानकारी मिलते ही एडीजी भानु भाष्कर, एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह, एएसपी घनश्याम चौरसिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाकर शांत कराया। इस दौरान झांसी से लखनऊ की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन लालपुर स्टेशन के पहले खड़ी रही।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर