कन्नौज। मंदिर में जमा हुये हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने पाठ करने के बाद राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा।
कन्नौज। पिछले दिनों हुई हिंसा के विरोध में आज हिन्दू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। कन्नौज में एक मंदिर में जमा हुये हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने पाठ करने के बाद राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में पिछले दो शुक्रवारों को हुई हिंसा के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
कन्नौज के कलेक्ट्रेट परिसर में बने मंदिर में विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने आज सुबह पहुंच हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। पाठ पढ़ने के बाद सभी पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम राकेश कुमार मिश्रा को सौंपा गया। बजरंग दल, विहिप, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा।
जिलाध्यक्ष विहिप कन्नौज
डीएम को ज्ञापन देकर हिन्दू संगठनों ने मांग की है कि जिस तरह मौजूदा समय मे हमारी आस्था को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है। उसे बिना देरी किये रोका जाए और शुक्रवार को सड़क पर उतर कर हिंसा करने व कराने वाले जिम्मेदारों पर रासुका लगा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज