बिजनौर। शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार।
बिजनौर। बिजनौर की स्वाट टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 05 शातिर चोरों को चोरी की 06 भैंसें, पशु अवैध शस्त्र व चोरी में प्रयुक्त महिन्द्रा पिकअप गाडी सहित किया गिरफ्तार, बिजनौर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा।
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चालाया जा रहा है और चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने व चोरी के अभियोगों के शीघ्र अनावरण के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज थाना कोतवाली शहर व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विदुरकुटी गंज पुल के पास से घेराबंदी कर 05 अभियुक्त कासिम,साजिद असांरी,शकील कुरैशी,सन्नवर शेख और गुलाम को महिन्द्रा पिकअप में 06 भैंसों को लादते हुए गिरफ्तार किया गया। कासिम व साजिद के कब्जे से 02 अवैध तमंचे नाजायज व 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हु अभियुक्तों ने पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि शमशेर और कासिम,गुलाम आपस में रिश्तेदार (वनगुजर) है साथ में ही डेरों पर रहते है उनका गैंग लीडर कासिम उर्फ काची उर्फ रोशन है दिनांक 24.05.2022 की रात्रि में उनके द्वारा 10 भैंस पशु चोरी किए गए थे।
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पांच शातिर भैंस पशु चोरों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 6 भैंस पशु दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं ने गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा है और निधि कार्रवाई कराई जा रही है।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर