नालंदा\बिहार। डौरी डेथ
नालंदा\बिहार। जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव में दहेज में एक मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये नही देने के कारण पति ने जबरन अपने की पत्नी की जहर देकर हत्या कर दिया है।गौरतलब है कि किनुआपर निवासी रंगिता देवी की शादी तीन साल पूर्व जगदीशपुर तियारी निवासी कृष्ण बिंद के पुत्र से हुआ था।शादी के बाद दो साल तक ठीकठाक था।
लेकिन पिछले एक साल से लगातार पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगो के द्वारा लगातार एक मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग कर रहा था जब विवाहिता के परिजनों ने दहेज देने से इनकार किया तो हैवान पति समेत 5 लोगो ने मिलकर विवाहिता को जबरन जहरीली दवा खिलाकर मौत के घाट उतार दिया।इस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया।
रघुवीर बिन्द मृतका का नाना
घटना के बाद सभी आरोपी फरार है वही इस मामले में पति सास ससुर गोतनी भैसुर के विरुद्ध नूरसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार