सम्भल। मल्लक शाह बाबा के उर्स का शानो शौकत से समापन।
सम्भल। बाबा मल्लक शाह मियां रह0 के सालाना उर्स के मौके पर लंगर, चादर पोशी व महफिले समा के आयोजन के साथ साथ मुल्क में अमन चैन को दुआ की गई।
सोमवार को नगर के शंकर कालिज तिराहा स्थित बाबा मल्लक शाह मियां रह0 के सालाना उर्स के मौके के आखिरी दिन अकीदतमन्दों का जान सैलाब उमड़ा। शाम को उर्स कमेटी की ओर से दरगाह पर अकीदत की चादर पेश हुई। मुल्क में अमन शांति व भाईचारे को दुआ की गई।
हाफिज़ अफज़ाल
कव्वालो ने सूफियाना कलाम पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। परम्परागत उर्स में सैकड़ों की तादात में अकीदतमन्द चादर पोशी करने, मन्नते मुरादे मांगने, एवं हाज़िरी देने के लिए बाबा मल्लक शाह मियां की दरगाह पर हाज़िर हुए।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल