वाराणसी। गंगा सतलज एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, जांच पड़ताल के कारण ढाई घंटा देर से रवाना हुई ट्रेन।
वाराणसी। गंगा सतलज एक्सप्रेस में बम की सूचना पर रविवार की सुबह वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया। बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वाड ने ट्रेन के सभी कोच में गहन छानबीन की। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर पांच को कुछ देर के लिए खाली करा दिया गया। जिसके कारण ट्रेन ढाई घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। जांच में कुछ न मिलने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। धनबाद से चलकर फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 13307 गंगा सतलाज एक्सप्रेस सुबह 5.58 बजे कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। यह ट्रेन सुबह 6.05 बजे गंतव्य को रवाना हुई।
ट्रेन कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि किसी ने लोको पायलट को ट्रेन में बम होने की सूचना दी। लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल को इसकी जानकारी दी और ट्रेन को वापस प्लेटफॉर्म पर लाकर रोका। इसके बाद सभी बोगियों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।निदेशक आनंद मोहन के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने यात्री बोगियों के आलावा पार्सल, एसएलआर, शौचालय और पॉवर यान की गहन जांच की। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Initiate News Agency (INA) , वाराणसी