बिजनौर। तेज रफ्तार ट्रक का कहर साइकिल सवार को कुचला।
बिजनौर। थाना हल्दौर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक का कहर साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर ट्रक को छोड़कर मौके से हुआ फरार सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव जैनुल अब्दीनपुर निवासी रामरतन सिंह अपने गांव से नूरपुर मार्ग पर पावटी की चक्की पर गेहूं का आटा पिसाई करा कर घर लौट रहा था लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार राम रतन सिंह को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया है।
सूरज सिंह मृतक परिजन
तो वही ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है स्थानीय पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है और ट्रक को कब्जे में लेकर अन्य विधि कार्रवाई कराई जा रही है घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर