सम्भल। संपूर्ण समाधान दिवस की तर्ज पर 'शिक्षक समाधान दिवस का हर माह आयोजन।
सम्भल। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब इन्हें वेतन विसंगति, सेवाकाल के देयों के भुगतान आदि समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि संपूर्ण समाधान दिवस की तर्ज पर 'शिक्षक समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा, जहां शिक्षक समस्याओं का निस्तारण हर माह होगा।
![]() |
मनीष बंसल, डीएम सम्भल |
यह पहल जिला प्रशासन ने शिक्षकों की आए दिन मिल रहीं शिकायतों को देखते हुए की है। 7 जून को जूनियर हाईस्कूल कैम्पस बहजोई में समाधान दिवस दोपहर 11 बजे से शुरू होगा इसमे संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के अलावा खंड विकास अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सुनवाई की लिए डीएम, सीडीओ व बीएसए भी मौजूद रहेंगे। मौके पर निस्तारित समस्याओं के बाद शेष के लिए समय सीमा निर्धारित की जाएगी। व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्धारित जून माह का पहला मंगलवार प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए सुविधाजनक होगा। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि 'बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के आए दिन मिल रहीं शिकायतों को देखते हुए शिक्षक समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इससे शिक्षको को काफी सहूलियत होगी और छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल