लखीमपुर खीरी। कश्मीरी पंडितों को दी जाए सुरक्षा,आम आदमी पार्टी की मांग,प्रधानमंत्री को सम्बोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन।
लखीमपुर खीरी। आज आम आदमी पार्टी लखीमपुर खीरी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष वलीम खान के नेतृत्व में कश्मीरी पंडितों के सुरक्षा प्रदान करने के संदर्भ में एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी लखीमपुर खीरी को दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था।
जिलाध्यक्ष वलीम खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया की कश्मीरी पंडितों को उनके घरों, दफ्तरों औऱ सड़क पर निशाना बनाया जा रहा है उन्हें मारा जा रहा है उनकी हत्याएं की जा रही है यह मानवता और देश के खिलाफ है इसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर में 1 महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं जिनमें राहुल भट्ट, रियाज़ अहमद,सैफुल्ला क़ादरी, अमरीन भट्ट, शिक्षका रजनी बाला , बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तरह की घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे औऱ सहमे हुए हैं वह पलायन कर रहे हैं, दहशत के माहौल में रोजी-रोजगार, व्यापार छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। ज्ञापन देते समय शिव कुमार सिंह चौहान ,महेंद्र तिवारी, त्रिपाठी जी, अरुण वर्मा ,फ़राज़, अखिलेश, अविनाश सिंह ,गीता देवी ,सुनीता ,माया वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
शाहनवाज गौरी
Initiate News Agency (INA), लखीमपुर खीरी