शाहजहांपुर। जीवन के दो ही सच्चे मित्र हैं, 'तन और पुस्तक' हमारे जीवन की बौद्धिक संपदा : अनुराग अग्रवाल
- पुस्तक हमें तब सम्मान देती हैं, जब हम उनकी कद्र करते हैं
- एसएस पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय पठन सप्ताह का पांचवा दिन
फै़याज़ उद्दीन/शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद स्नाकोत्तर महाविद्यालय में पुस्तकालय में चल रहे राष्ट्रीय पठन सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ एसपी डबराल, सह अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, चित्रकला विभाग के डॉ प्रज्वल पुंडीर व रश्मि राठौर द्वारा पीएन पाणिकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पुस्तक हमें तब सम्मान देती हैं, जब हम उनकी कद्र करते हैं और जीवन में दो ही सच्चे मित्र होते हैं, तन और पुस्तक, दोनों ही हमारे जीवन की बौद्धिक संपदा होती है।
चित्रकला विभाग के डॉ प्रज्वल पुंडीर ने कहा की पुस्तक पढ़ने से बौद्धिक व सामाजिक ज्ञान प्राप्त होता है। जिससे हमारे व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इसके बाद चित्रकला विभाग द्वारा पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा श्रीवास्तव प्रथम, रुचि देवी द्वितीय, ज्योत्सना पांडेय तृतीय व अंजलि त्रिपाठी और आदित्य संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में सौम्या मिश्रा प्रथम, काकुल मिश्रा द्वितीय, अनुष्का शर्मा तृतीय व श्रद्धा गुप्ता और कुनाल रस्तोगी संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ एसपी डबराल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभाग के समस्त शिक्षकों सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।