बोधगया। नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी ने किया खुलासा।
बोधगया। बोधगया थाना की पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है साथ ही दवा बनाने की फैक्ट्री का भी खुलासा किया है, जबकी दवा की जांच ड्रग विभाग की टीम कर रही है इस पूरे मामले में कई लोगों की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है जिसे जब्त कर बोधगया थाना लाई गई है।
मामला बोधगया थाना के दोमुहान के पास एक पुराने भवन में नकली शराब बनाने का धंधा चल रहा था जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया साथ ही विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल और रैपर भी बरामद किया गया है इसी जगह पर भारी मात्रा में कफ सिरप व हजारों दर्द निवारक इंजेक्शन भी बरामद किया गया है जिसे ड्रग्स विभाग के अधिकारी दवाओं की जांच कर रही है वही इस मामले में आधा दर्जन लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है हालांकि पुलिस की कार्रवाई आगे चल रही है।
प्रमोद कुमार यादव
Initiate News Agency (INA), गया बिहार