सम्भल। बिजली महकमे में महीनों से नए बिजली मीटर नहीं।
उवैस दानिश/ सम्भल। बिजली महकमे पर महीनों से नए बिजली मीटर नहीं हैं। महकमा खाली हाथ चैकिंग कर रहा है वहीं नए मीटर और कनैक्शन को लोग बिजली महकमे के चक्कर काट रहे हैं।
सपा जिला सचिव सईद अख्तर इस्राइली ने इस संबंध में आज एडीएम को ज्ञापन सौंपा है सपा नेता का आरोप है बिजली महकमा नए मीटर नहीं लग रहा है और लोगों के खिलाफ एफआईआर करा रहा है। सपा नेता ने सीएम के पोर्टल पर भी बिजली विभाग के नंगे हाथ होने के बाबजूद विजली उपभोक्ताओं को परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई है।
सईद अख्तर इस्राइली, जिला सचिव सपा