सम्भल। पृथ्वीराज चौहान की राजधानी सम्भल में फिल्म को लेकर खुश लोग।
सम्भल। वीर हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की राजधानी सम्भल में फिल्म को लेकर बेहद खुशी है। विहिप नेता अजय शर्मा ने कहा है कि फिल्म से शक्तिशाली हिंदू राजा पृथ्वीराज चौहान के बारे में आम लोग जान पाएंगे।
पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर विहिप के विभाग प्रचार प्रमुख अजय शर्मा ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान फिल्म के आने से लोगों को हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में जान पाएंगे। इससे पहले पृथ्वीराज चौहान पर कोई फिल्म नहीं आई थी। पृथ्वीराज चौहान की राजधानी सम्भल के विहिप नेता ने खुलासा किया कि सम्भल पृथ्वीराज चौहान की राजधानी रही है। फिल्म के टैक्सफ्री करने पर उन्होंने कहा कि संत योगी की सरकार ने राष्ट्रवादी फैसला कर फिल्म को टैक्सफ्री किया है उन्होंने फिल्म को आम लोगो को दिखाने के लिए अभियान चलाने की भी बात कही है। क्या कुछ कहा विहिप नेता ने देखें पूरी रिपोर्ट में..
अजय शर्मा, विहिप विभाग प्रचार प्रमुख
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल