अयोध्या। महाप्रबंधक नार्दन रेलवे ने किया अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
- अयोध्या रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण दिसंबर तक होगा पूरा
- राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा आयोध्या रेलवे स्टेशन
- फरवरी 2023 तक शुभारंभ अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन क
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या, राम मंदिर के साथ जहां विकास के कार्य चल रहे हैं। वहीं पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निर्माण चल रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। जिसका प्रथम चरण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। और फरवरी तक यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। महाप्रबंधक नार्दन रेलवे आशुतोष गंगवाल ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण।आशुतोष गंगवाल के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी समेत सांसद अयोध्या लल्लू सिंह भी रहे मौजूद। दिसंबर तक पूरा हो जाएगा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन प्रथम चरण का कार्य। दिसंबर से फरवरी माह तक हो सकता है अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का शुभारंभ। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फरवरी तक किया जा सकता है है श्रद्धालुओं के लिए चालू।
अयोध्या पहुंचे आशुतोष गंगवाल का बयान। रेलवे स्टेशन का अयोध्या में हो रहा है निर्माण। निरीक्षण करने पहुंचा हूं अयोध्या ।अयोध्या से बाराबंकी और अयोध्या से जौनपुर पर हो रही रेलवे लाइन का दोहरीकरण। दोहरी करण और विकास कार्य का का भी किया निरीक्षण।तय समय सीमा के अंदर पूर्ण हो काम। प्रथम चरण का काम लगभग होने वाला है पूरा। एप्रेन रोड के लिए चाहिए जमीन।कल मुख्यमंत्री से की है औपचारिक मुलाकात। कार्य प्रगति से कराया गया है सीएम को अवगत।बैठक में की जाएगी एप्रेन लैंड पर चर्चा।अप्रोच लैंड बनने से सुचारू होगा आवागमन।सेकंड एंट्री गेट और एडिशनल प्लेटफार्म बनाने के बाद नजूल लैंड की होगी आवश्यकता। राज्य सरकार से मिल रहा है सकारात्मक सहयोग।अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर या जा रहा है विकसित। ट्रेनों के बढ़ने पर पड़ेगी मेंटेनेंस की जरूरत। मेंटेनेंस समेत अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का भी किया जाएगा उच्चीकरण। मेंटेनेंस शिफ्ट किया जाएगा अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर।
देव बक्श वर्मा
Initiate News Agency (INA), अयोध्या