कानपुर। बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार काले जी ने की समीक्षा बैठक।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। संत शिरोमणि रविदास मंदिर बेनाझाबर कानपुर नगर में बामसेफ की कानपुर मंडल स्तरीय बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कुमार काले राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ नई दिल्ली ने की। इस बैठक में इं कोमल सिंह प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के बारे में तथा बहुजन मूलनिवासी महापुरुषों के विचारधारा के बारे में बताया , तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार काले जी ने कहा कि भारत में अगर व्यवस्था परिवर्तन करना चाहते हों तो बहुजन मूलनिवासी समाज को विचारधारा के आधार पर समाज को जोड़ना होगा तथा कांशीराम कहा करते थे कि भाजपा सांप नाथ है तो कांग्रेस नाग नाथ है लेकिन एक आस्तीन नाथ भी होता है जो सबसे जहरीला होता है और हमारे समाज में ही छुपकर रहकर डसने का काम करता है जिसको बाबासाहेब की भाषा में दलाल, भडुआ,चमचा भी कह सकते हो इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि ऐसे दलालों की पहिचान करके उनसे सावधान रहना होगा।
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मा कुमार काले ने कानपुर मंडल कार्यकारिणी तथा कानपुर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। उक्त बैठक में मा जगतपाल , लालबहादुर लालचंद ,अशोक कुमार ,राजप्रकाश ,अतर सिंह यादव ,विक्की यादव , अरविंद अजय कुमार आदि तमाम कार्यकर्ताओ ने अपने विचार रखे ,उक्त बैठक में कार्यकर्ताओं ने 55000(पचपन हजार) हजार रुपए आंदोलन निधि के रूप में सहयोग राशि दी है।
Initiate News Agency (INA)