कन्नौज। बिजली बकायेदारों के लिये एकमुश्त समाधान योजना शुरू हुई।
कन्नौज। बिजली बकायेदारों के लिये एकमुश्त समाधान योजना शुरू हुई है। योजना के तहत हर तरह के बकाएदारों को ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दी जा रही है। विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि गांव गांव कैम्प लगाकर बकाया वसूली की जा रही है।
कन्नौज के ग्रामीण इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं पर विभाग के करोड़ों रुपये बिल के बकाया हैं। कई बार वसूली का नोटिस भेजने के बाद भी यह बकाया जमा नही हो सका है। किसी किसी उपभोक्ता की ब्याज लग लगकर बकाया राशि तो लाखों में पहुंच गयी है। ऐसे बकायेदारों को राहत देते हुये बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है। जिसमे बकाएदार का पूरा ब्याज माफ किया जा रहा है।
रविन्द्र कुमार (ईई बिजली विभाग कन्नौज)
अधिशासी अभियंता का कहना है कि ग्रामीणों को बकाया जमा करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिये गांव गांव कैम्प लगाए जा रहे हैं।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज