नालंदा/बिहार। अग्निपथ स्किम का विरोध, ट्रेन फुका
नालंदा/बिहार। नालंदा जिले में भी अग्निपथ स्किम का विरोध सुबह से ही देखा जा रहा है तभी तो छात्र सुबह से ही सडको पर उतरकर अपना विरोध प्रकट कर रहे है।जहां बिहार शरीफ के विज्वनपर पर छात्रो ने सड़क व रेल की पटरी को जाम कर दिया वही इस्लामपुर में उग्र छात्रो ने हटिया एक्सप्रेस जो कि इस्लामपुर से मगध एक्सप्रेस बनकर दिल्ली की ओर जाती है।
उसी ट्रेन में उग्र छात्रो ने पथराव करते हुए चार बोगी को पूरी तरह से आग के हवाले कर दिया।हालांकि छात्रो के उग्र गुस्से को देखते हुए प्रशासन में इस मामले को गंभीरता से नही लिया।अगर स्टेशन व रेलवे की सुरक्षा बढ़ाई गई होती तो आरा,बिहिया जैसी ट्रेन को फुकने वाली वारदात नालंदा जिले में नही दुहराया जाता।फिलहाल ट्रेन में लगी आग को दमकल की वाहन बुझाने में जुटी हुई है।आग इतना भयानक है कि आग की तपिश को दूर से ही महसूस किया जा सकता है।घटना की जानकारी मिलते ही डीएम एसपी व सैकड़ो सुरक्षाकर्मी इस्लामपुर रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गए है।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार