सम्भल। ग्रामीणों को अब अफसरों के दफ्तरों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर।
उवैस दानिश/सम्भल। यूपी की योगी सरकार आपकी समस्या को आपके द्वार पर खड़ी है अब आप ब्लाक तहसील के चक्कर मत काटिए सरकार की योजनाएं लाजबाब हैं ऐसी ही एक योजना है ग्राम पंचायत सचिवालय योजना के तहत गांवों में पंचायत सचिवालय चालू हो गए हैं जहां ग्राम स्तरीय सभी समस्याओं का हल मिलेगा।
योजना के तहत जिले के गांवों में पंचायत घर बनाए गए हैं जिसके बाद पंचायत घर में ही पंचायत सचिवालय ने काम शुरु कर दिया है जहां इंटरनैट से लैस जन सेवा केंद्र ने काम शुरु कर दिया है जहां से आप जन्म मृत्यु आय परिवार रजिस्टर आदि तमाम सहूलियत़ें हासिल कर सकते हैं उक्त पंचायत सचिवालय से आप पेंशन आवेदन जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं भी हासिल कर सकते ह़ै बात यहीं खत्म नहीं ह़ोती पुलिस राजस्व स्वास्थ्य या शिक्षा विभाग का कर्मचारी पंचायत सचिवालय पर बैठकर आपकी समस्या का समाधान करेगा।
जाहिद हुसैन, जिला पंचायत राज अधिकारी
वहीं पूरे सिस्टम को चलाने को सरकार ने एक पंचायत सहायक की पंचायत सचिवालय पर नियुक्ति की है जो सचिवालय में ही रहकर समस्याओं के समाधान को जबाबदेह होगा डिजिटल सहूलियतों की सेवा वहां मौजूद जन सेवा केंद्र देगा सरकार का मकसद साफ है कि छोटे छोटे काम को ग्रामीणों को अब ब्लाक के चक्कर नहीं काटने होंगे गांव में ही सरकार आपकी समस्या के समाधान को खड़ी मिलेगी सरकार की इस योजना से जहां अधिकारी बेहद आशान्वित हैं वहीं योगी सरकार की इस योजना को ग्रामीण भी बेहद लाभकारी बता रहे हैं।