सीतापुर। विश्व हिंदू परिषद ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन।
सीतापुर। देश में बढ़ रही इस्लामिक जेहादी कट्टरता के खिलाफ और हिंसा करने वालों पर कार्रवाई करने के संदर्भ में गुरुवार को बजरंग दल की ने कार्यालय पर धरना देते हुए ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में इस्लामिक जेहादी कट्टरपंथी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बजरंदल कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम दिव्या ओझा को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले कुछ समय से देश भर में इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। हिंदू धर्म के त्योहारों पर पथराव और हमले किए जाने के तमाम मामले प्रकाश में आए हैं। हिंदू समाज काफी धैर्य से कार्य कर रहा है, जिससे कि देश में अशांति का माहौल पैदा न हो। नूपुर शर्मा के बयान को लेकर पिछले दो शुक्रवारों को नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किए गए और हिंदू घरों दुकानों वाहनों को आग लगा दी गई।
![]() |
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते विहिप कार्यकार्ता |
इस अवसर पे विहिप जिलाध्यक्ष नवीन अग्रवाल बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज भदोरिया, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संयोजक विपुल सिंह, शिव प्रसाद सिंह, शोभित शर्मा, प्रमोद सिंह ,मुकेश कनौजिया, ध्रुव बजरंगी, हिमांशु बजरंगी, सहसंयोजक दीपक त्रिवेदी, हरदीप बजरंगी, राजेंद्र बजरंगी, धनीराम बजरंगी, श्री प्रकाश बजरंगी, राकेश बजरंगी ,दिनेश त्रिवेदी, रामसागर बजरंगी, संदीप बजरंगी ,चंद्रकांत बजरंगी ,संदीप शुक्ला बजरंगी, आकाश अवस्थी, बजरंगी सूरज जोशी, प्रवीण जोशी, आलोक बजरंगी, प्रभाकर बजरंगी ,उत्तम बजरंगी, अनुज बजरंगी ,साहिल बजरंगी ,अभिनव बजरंगी ,अक्षय बजरंगी, प्रियांशु बजरंगी, सूरज बजरंगी, आदि अन्य संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बिसवां संवाददाता के अनुसार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अवध प्रांत ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य को सौंपा। ज्ञापन में योजना पूर्वक हिंदुओं पर हो रहे हमले हनुमान जयंती रामनवमी पर देश भर में शोभायात्रा मे पथराव करना। नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयानों पर हो रहे प्रदर्शन, हिंदू घरों दुकानों वाहनों का नुकसान शासकीय संपति और मंदिरों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने व देवी देवताओं के बारे में अनगलत प्रचार जैसे मुद्दों को लेकर दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहां गया है जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है। उनकी सुरक्षा की जाए व इस्लामिक जिहादी कट्टरता फैला कर देश में हिंसा फैलाने वाले संगठन संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए जैसी सात मांगे ज्ञापन में दी गई। ज्ञापन देने वालों में संदीप अवस्थी कौशल किशोर आयुष मिश्रा मोहक सिंह अंशुमान त्रिपाठी ओम प्रकाश गुप्ता सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Initiate News Agency (INA), सीतापुर