कासगंज। यूपी बोर्ड के रिजल्ट में इस बार गांव के बेटों ने मारी बाजी।
कासगंज। देश के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया , प्रदेश में पहले और दूसरे स्थान पर बेटियों ने बाजी मारी तो वहीं बेटों ने भी अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दे लोगों को चौंका दिया है। कासगंज में दसवीं और बारहवीं में जिला टॉप कर गांव के बेटों ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, बेटों की इस असाधारण सफलता से परिजन गदगद हैं।
दसवीं की परीक्षा में जिले में प्रथम आने वाला छात्र जतन कुमार जिला मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर गांव भिटौना का रहने वाला है, जतन के पिता सतेंद्र कुमार किसान हैं। जतन का कहना है कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुओं को देना चाहता है, उसके बुलंद हौंसले यहीं नहीं रुकने वाले , वो आगे चलकर यूपीएससी क्लीयर कर आईएएस बनना चाहता है।
वहीं इंटरमीडिएट में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्ष यादव इस समय राजस्थान के कोटा में रह कर तैयारी कर रहा है, फोन पर हुई बातचीत में हर्ष ने बताया कि वो अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा अपने स्वजनों व गुरुजनों को देना चाहता है।
अतुल यादव (रवि)
Initiate News Agency (INA), कासगंज