सम्भल। गरीबो की हर तरह से मदद को आगे आ रही सोसायटी।
सम्भल। अब्बासी सोसाइटी की बैठक में नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों ने निशुल्क एम्बुलेन्स, रक्तदान सेवा व शहर में ठंडे पानी के प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक जमाल के आवास पर आयोजित नई कार्यकरिणी द्वारा नई योजनाओं के साथ मैदान में जनसेवी कार्यो की रणनीति बनाई गई।
अज़ीम अब्बासी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अब्बासी सोसायटी
थाना नाखासा इलाके के हुसैनी रोड़ पर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भविष्य में तेज गति से निःशुल्क एम्बुलेन्स सेवा, रक्तदान सेवा व पानी के प्याऊ जैसे जनसेवी कार्यो को अंजाम दिया जायेगा और अपने जिले की प्रमुख जनसमस्याओं को जनहित के लिये उठाकर जनता को उसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल