संभल। अनजान की जान बचाने के लिए रक्तदान किया, कहां महादान, डीएम संभल ने भी किया रक्तदान।
........... विश्व रक्तदान दिवस पर रक्त दान दाताओं को में उत्साह देखने को मिला
............ रक्त दान देकर अनजान लोगों के लिए खून देने के लिए बने महादानी
संभल। जनपद संभल सचिन ब्लड बैंक और एक दैनिक निजी अखबार के बैनर के तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में रक्तदान कैंप लगाया गया अनजान की जान बचाने के लिए रक्तदान किया डीएम मनीष बंसल कहां रक्तदान महादान दुनिया का सबसे बेहतरीन दान है इधर डीएम संभल ने भी किया रक्तदान विश्व रक्तदान दिवस पर रक्त दान दाताओं को में उत्साह देखने को मिला। रक्त दान देकर अनजान लोगों के लिए खून देने के लिए बने महादानी।
जिसमें संभल डीएम मनीष बंसल एसडीएम सदर विनय कुमार मिश्रा एआरटीओ अमरीश कुमार नगर पालिका ईओ रामपाल सिंह ए चौड़ा कंबोह थाना इंचार्ज पुष्कर जिला अस्पताल सीएमएस नोडल अधिकारी मनोज चौधरी और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ समाजसेवी पत्रकारों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उवैस दानिश