शाहजहांपुर। फांसी की सज़ा पा चुके मनोज ने प्रथम श्रेणी में पास की हाईस्कूल की परीक्षा।
फैयाज उद्दीन/शाहजहांपुर। फांसी की सजा पा चुके कैदी ने हाईस्कूल परीक्षा को फर्स्ट डिवीजन से पास किया है। जेल में बन्द कैदी के फर्स्ट डिवीजन में पास होने पर खुद एडीजी ने ट्वीट करके कैदी को बधाई दी है। जेल में बंद कैदी को हत्या के एक मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है। फिलहाल जेल में बंद कैदी फांसी होने तक आगे की पढ़ाई करना चाहता है। कैदी की आगे की पढ़ाई को लेकर जेल प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है। वहीं जेल में बंद अन्य कैदी भी उसके इस मनोबल के कायल हो गए हैं। जिसके चलते जेल में बंद अन्य कैदी उससे प्रेरणा ले रहे हैं।शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के रहने वाले मनोज पर एक बच्ची की हत्या का आरोप था। आरोप सिद्ध होने पर कोर्ट ने मनोज को फांसी की सजा सुनाई है। फांसी की सजा होने के बाद कैदी ने जेल प्रशासन से पढ़ाई करने की मंशा जाहिर की थी। जिसके बाद कैदी ने जेल में रहकर यूपी बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की है। कैदी के फर्स्ट डिवीजन आने पर डीजी जेल ने ट्वीट करके कैदी को बधाई दी है। वहीं शाहजहांपुर जिला जेल प्रशासन का कहना है कि अगर कैदी आगे की पढ़ाई करना चाहता है तो जेल प्रशासन उसे पूरा सहयोग करेगा।
बी डी पान्डे, जेल अधीक्षक शाहजहांपुर
जेल अधीक्षक बी डी पांडे ने बताया कि सजा सुनाए जाने के पहले ही मनोज ने कक्षा 10 का फॉर्म जेल से ही भरा था। परंतु फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद उसने पढ़ना छोड़ दिया। पांडेय ने बताया कि उन्होने उसे लगातार मन लगाकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और फिर उसने पढ़ाई की और 64 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास कर ली। उसके पास होने से जिला जेल में बंद अन्य कैदी भी अब उससे प्रेरणा लेकर पढ़ाई का मन बना रहे हैं।