धामपुर\बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुड के पदाधिकारियों ने धामपुर तहसीलदार को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।
धामपुर\बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) ब्लॉक अल्हैपुर के ब्लाक अध्यक्ष हरिराज सिंह के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने आज धामपुर तहसील में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी बिजनौर को प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर पाँच बीघा जोत की जमीन के लिए किसानों को बुवाई के लिए दो किलो वाट का बिजली कनेक्शन देने तथा इंजन से कृषि करने वाले किसानों को डीजल के अनुदान देने।
आवारा पशुओं व गोवंश की दुर्दशा रोकने के लिए सरकार गौशाला आदि का प्रबंध करने के अलावा लेखपाल ललीता कुमारी द्वारा सलेम सराय आदि के तालाबों की शीघ्र पैमाइश कराने, किसानों का सर्वे कार्य ठीक प्रकार से कराकर किसानों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने आदि मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की।
हरी राज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु गुट धामपुर जनपद बिजनौर
ज्ञापन सौंपने वालों में सन्तोष कुमार, महेश चन्द्र, महीपाल सिंह आदि शामिल रहे।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर