कानपुर। रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ जीआरपी और यूपी पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिए।
कानपुर। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया था जिसके विरोध में लगातार युवा सड़कों पर उतर कर तोड़फोड़ और आगजनी कर विरोध कर रहे हैं बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन के बीच अब कई संगठनों ने आज बंद का ऐलान किया था।
कानपुर रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ जीआरपी और यूपी पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिए साथ ही स्टेशन परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी भी ली गई।
बी०पी० सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर
इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ करी गई तो वहीं दूसरी तरफ इस हिंसक प्रदर्शन के बीच रेल यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर