कानपुर। गुरुद्वारा बाबा नामदेव में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन।
कानपुर। गुरूद्वरा बाबा नामदेव जी सीखो के 6ठवें गुरु श्री गुरु हर गोविन्द सिंह का प्रकाशपर्व मनाया गया इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड कैंप लगाकर बनवाया गया व एस आई टी कानपुर द्वारा 1984 नरसंघार के दोषियों को पकड़ के जेल भेजे जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया। गुरु हरगोविन्द जी द्वारा अमृतसर में सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त में भी निर्माण कराया गया इन्होंने मीरी च पीरी की अर्थात भक्ति और शक्ति की दो तलवारें धारण करी उस समय के भारत के इतिहास में मुगल शासकों का जोर जुल्म गरीब लोगों पर अत्याचार व जबरदस्ती धर्मान्तरण का युग था जिसके लिये अकाल पुरुख पिता परमेश्वर ईश्वर द्वारा इनको शक्ति के रूप में प्रकट किया गया और कहा जाता है। पंजि पिआले, पंज पीरू छठम पीरू बैठा गुरू भारी। अरजन काया पलट के मूरति हरि गोविन्द सवारी।
इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयुष्मान व आभा शिविर लगाकर लोगों के कार्ड बनाए गए जिसमें विशेष रूप से विधायक महेश त्रिवेदी ने हिस्सा लिया। गुरु का प्रसाद मिस्सी रोटी, गण्डा अचार व नमकीन लस्सी का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। रात्रि को एस.आई.टी. द्वारा गिरफ्तार किये गये सन् 1984 के दंगों के अभियुक्त में से 4 लोगों को गिरफ्तार किया जिसको लेकर पुरी संगत ने बोले सो नेहाल सस्तीय काल के जयकारे लगाये। इस खुशी को जाहिर करते हुये आदरणीय योगी जी व मोदी जी को बधाई देते हुये गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी के बाहर आतिशबाजी व मिस्ठान वितरण किया गया।
विशेष रूप से सन्नी गुलाटी, हनी भाटिया, परमजीत सिंह चंडोक, सुरजीत सिंह ओबराय, गुरुदीप सेहगल, रजिन्दर काके. श्री चन्द्र असरानी, अशोक अरोड़ा, कल्यान सिंह, इकबाल कौर ,सरदार नीतू सिंह, अचल जैन उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, हन्नी भाटिया , सन्नी गुलाटी आदि लोग मौजूद रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर