सहारनपुर। सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर पुलिस की सख्त नजर।
........... सहारनपुर एसएसपी ने कहा किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
सहारनपुर। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक और अफवाह फैलाना भारी पड़ सकता है। अब पुलिस ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और पुलिस की सख्त निगाह है कि किसी भी तरह से सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना हो सके।
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें भ्रामक पोस्ट करके अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी यदि कोई भ्रामक पोस्ट करता है या कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से कई बार हालात काफी खराब हो जाते हैं। इसको रोकने की दिशा में पुलिस ने अब सख्त कदम उठाया है और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतेगी.जो भी शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगा पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.सहारनपुर एसएसपी ने सभी से सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद