बिजनौर। धामपुर महोत्सव समर मेले का धामपुर भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
बिजनौर। धामपुर नगीना मार्ग स्थित के.एम.इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित धामपुर समर महोत्सव का उदघाटन मुख्य अतिथि धामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक राणा, चेयरमैन राजू गुप्ता, हिन्दू युवा वाहिनी के मुरादाबाद मण्डल प्रभारी डा.एन.पी.सिंह, भाजपा जिला महामंत्री भूपेन्द्र सिंह चौहान बाबी, जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जिलाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा, विश्व हिन्दू परिषद के कार्य जिलाध्यक्ष अरुण प्रताप चौधरी एडवोकेट, प्रमोद राठी, उदित जैन, अनिता चौहान व कार्यक्रम आयोजक संजीव सिंह, राजेश राणा, मैनेजर बबलू रामपुरी समीउल्लाह व धामपुर प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस दौरान लगाए गए धामपुर समर महोत्सव में बड़ी संख्या में पहुंचे महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने चाट ,पकौड़ी ,सौंदर्य प्रसाधन आदि की दुकानों से जमकर खरीदारी भी की, वहीं मनोरंजन से भरपूर झूलों का जमकर लुत्फ भी उठाया।
नगीना मार्ग स्थित के.एम.इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित धामपुर समर महोत्सव के उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए धामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक राणा ने कहा कि धामपुर समर महोत्सव सामाजिक समरसता का प्रतीक है। जहां पर न सिर्फ लोगों की मुलाकात एक-दूसरे के साथ होती है। बल्कि इस मुलाकात में लोगों को एक-दूसरे के प्रति आपसी-भाईचारा और मोहब्बत भी दिखता है। लोग तमाम चीजों को भूलाकर मनोरंजन करने के लिए इस आयोजनों में आते हैं, वहीं मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धामपुर थाने की पुलिस मुस्तैद दिखी। जबकि धामपुर समर महोत्सव में बच्चों के लिए झूला, नाव झुला, खिलौना, ब्रेक डांस, चरखा सहित मीना बाजार लगाए गए हैं। जिसे देख बच्चे आनंदित हो रहे हैं। विभिन्न तरह के ब्रेक डांस झूला, नाव झूला, चरखा तथा बच्चों के खिलौने सहित काला जादू से धामपुर समर महोत्सव में आने वाले लोगों को कुछ नयापन महसूस कराने की कोशिश की गई है। ताकि लोग अपने मनपसंद की सामानों की खरीदारी कर मेला का भरपूर आनंद उठा सके। धामपुर समर महोत्सव के दौरान धामपुर पत्रकार संघ क्लब के अध्यक्ष शरद राजवंशी, महामंत्री धीरेंद्र शेखावत, भूपेंद्र शर्मा सोनू, महेश शर्मा, वीरेंद्र राणा, डा.अनिल शर्मा अनिल, सचिन अग्रवाल, विमल चौहान, दिनेश प्रजापति, ग्राम प्रधान दीपक चौहान, अवनी सिंह, डीएस चौहान, कुंवर आशीष राजपूत, कुमार अवनीश, यशवीर गीतम, रविंद्र चौहान पप्पू सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे। धामपुर समर महोत्सव के पहले दिन के आयोजन की समाप्ति पर कार्यक्रम आयोजक पत्रकार अभिषेक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर