सम्भल। अस्पताल में लगी आग से मची अफरा-तफरी
सम्भल। ट्रांसफार्मर में लगी आग में निजी अस्पताल को अपनी चपेट मैं ले लिया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आग लगने से कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
जनपद सम्भल के कस्बा चंदौसी के रोडवेज बस स्टैंड के पास अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसने पास स्थित निजी अस्पताल को भी अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल मैं आग की लपटों को देखकर आसपास अफरा-तफरी का माहौल मच गया। जल्द ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
प्रताप सिंह, सीएफओ फायर
आपको बताते चलें कि ट्रांसफार्मर की आपके चपेट में आए अस्पताल में मरीज भी फंसे हुए थे। जिन्हें सकुशल निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। इसी अस्पताल का निरीक्षण कर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मानक पूरे न होने पर नोटिस दिया गया था।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल