नैमिषारण्य\सीतापुर। कन्याओं और ब्राह्मणों को भोजन कराकर मनाया गया ललिता आश्रम का वार्षिकोत्सव।
गौरव दीक्षित
नैमिषारण्य\सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ स्थित ललिता आश्रम का 18 वां वार्षिकोत्सव पर माता वैष्णो देवी एवं राधा कृष्ण का भव्य श्रृंगार कराया गया । इस मौके पर ब्राह्मण, साधुओं और कन्याओं को भोजन खिलाकर वस्त्र, पात्र और दक्षिणा दी गयी ।
ललिता देवी मंदिर पुजारी लाल बिहारी शास्त्री ने बताया कि मंदिर की स्थापना वर्ष 2005 में ललिता देवी के प्रधान पुजारी बृज बिहारी लाल शास्त्री के द्वारा जिंदल परिवार लखनऊ के सहयोग से हुई थी। उनके द्वारा शुरू की गयी परंपरा का अनुसरण करते हुए हर वर्ष भांति इस वर्ष भी यहाँ माँ वैष्णो देवी श्री राधा कृष्ण का भव्य श्रृंगार और वैदिक मन्त्रों से पूजन कराया गया। पुजारी अटल बिहारी शास्त्री एवं लाल बिहारी शास्त्री द्वारा देवी का श्रृंगार कर पूजन आरती की गयी । इस मौके पर 108 कन्याओ को भोजन खिलाकर चुनरी ओढ़ाई गयी और थाली वितरित की गयी, ब्राह्मणों को भोजन खिलाकर गमछा, श्रीमदभागवत गीता पुस्तक, पात्र और दक्षिणा देकर यजमान परिवार ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर दिलीप सैनी, विदित पुजारी, विनायक आदि भक्त मौजूद रहे।
Initiate News Agency (INA)