सम्भल। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों मरीज़ो ने उठाया लाभ।
उवैस दानिश/सम्भल। नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिसमे डॉक्टर्स की टीम ने मरीज़ों को देखते हुए दवाईयां उपलब्ध कराई। साथ ही मरीज़ों की जांचे फ्री कर उन्हे स्वस्थ रहने के उपाय बताये गये।
बुधवार को नगर नखासा बुध बाज़ार मे स्थित अयाज़ क्लीनिक व फलाह-ए-हयात वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें एशियन विवेकानन्द सुपर स्पेशियालिटी के डॉक्टर्स ने मरीज़ों को निशुल्क देखते हुए उन्हे दवाईयां उपलब्ध कराई गई। डॉ0 सुदीप कौर, डा0 मौहम्मद शारिक, डा0 प्रशांत पाण्डेय, डॉ0 अलवीरा खान की टीम ने मरीज़ों को देखा। लाईफ लाईन पैथोलॉजी लैब के संचालक शकील अहमद द्वारा निशुल्क ब्लड की जांचे की गई।
शिविर में हड्डी रोगियों, बच्चों एवं जच्चा-बच्चा आदि से सम्बंधित मरीज़ों को देखा गया। शिविर में सैकड़ों मरीज़ों ने शिविर का लाभ उठाया।