देवबंद। घर में घुसे चोर ले गए जेवर व हजारों की नकदी।
..... मोहल्ला गुज्जरवाड़ा की घटना, पुलिस जांच में जुटी
देवबंद। मोहल्ला गुज्जरवाड़ा में चोरों ने छत के रास्ते घर में उतर कर हजारों रुपये की नकदी व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।पीड़ित मकान मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी नौशाद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात के किसी समय चोर बराबर मकान की छत से उसके घर में घुस गए।
चोरों ने एक कमरे में रखी सेफ अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखी करीब साढ़े पांच हजार रुपये की नकदी व चांदी के जेवर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।जबकि बराबर वाले कमरे में माता पिता सो रहे थे। लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं हुई। सुबह जाग होने घर का सामान बिखरा देखा तो चोरी का पता चला। पीडित ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद