सम्भल। जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर ने मरीज़ को जड़ा थप्पड़, हंगामा।
सम्भल। जिला संयुक्त चिकित्सालय में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला मरीज़ ने ओपीडी में तैनात चिकित्सका पर हाथापाई और अभद्रता करने का आरोप लगाया इस दौरान अस्पताल में काफी देर तक हंगामा रहा हालांकि अस्पताल सीएमएस के आश्वासन पर पूरा मामला शांत हुआ।
मरीज़ के साथ अभद्रता और हाथापाई का पूरा मामला सम्भल जिले के जिला संयुक्त चिकित्सालय का है जहां आज एक महिला मरीज़ अस्पताल की ओपीडी में खुद को दिखाने आई आरोप है कि ओपीडी में तैनात महिला डॉक्टर ने महिला मरीज़ के साथ मारपीट की और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया।
भूरी, मरीज़ की तीमारदार
जिसके बाद महिला मरीज़ और उसके तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया हालांकि काफी देर बाद सीएमएस डॉ अनूप कुमार अग्रवाल ने पूरे मामले में बोलने पर मना कर दिया।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल