देवरिया। अग्निपथ के खिलाफ युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक पर मचाया हंगामा।
देवरिया। अग्निपथ स्कीम के विरोध में देवरिया में लगातार दूसरे दिन भी युवाओं ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित युवा देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन किए। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद हटने को तैयार नही हुए।
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर करीब 10 बजे से युवाओं की भीड़ पहुंचने लगी। इसी बीच भटनी की तरफ से इंटरसिटी एक्सप्रेस पहुंची तो उससे बड़ी संख्या में युवाओं का जत्था सदर रेलवे स्टेशन पर उतरा। स्टेशन पर उतरने के बाद यह जत्था रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। सैकड़ों की संख्या में युवा ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगा। आक्रोशित युवा केंद्र सरकार से अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग किए। युवाओं के ट्रैक पर पहुंचने की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई । आंदोलन को देखते हुए सदर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही।
इसके अलावा युवाओं की एक टोली ने सिविल लाइन रोड पर भी पहुंच कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें ले जाकर स्टेडियम के पास छोड़ा तो वे लोग भी सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर आंदोलन में शामिल हो गए। सदर रेलवे स्टेशन पर एसपी संकल्प शर्मा खुद फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।
Initiate News Agency (INA), देवरिया