शाहजहांपुर। खेल मैदान खाली कराने को लेकर बच्चों ने किया सत्याग्रह आन्दोलन।
फै़याज़ उद्दीन/शाहजहांपुर। जलालाबाद कस्बा में खेल मैदान को खाली कराने को लेकर बच्चों ने सत्याग्रह आन्दोलन किया। जिला प्रशासन से न्याय न मिलने पर बच्चों ने पैदल मार्च निकाला। भीषण गर्मी और चिल- चिलाती धूप में छोटे छोटे बच्चों ने रोड पर उतरकर सत्याग्रह आन्दोलन किया है।
आपको बतादें कि जनपद की जलालाबाद तहसील में पिछ्ले कई दिनों से काकोरी शहीद इंटर कालेज के प्रबंधक और क्रिकेट एकेडमी के बच्चों के बीच खेल के मैदान को लेकर विवाद चल रहा है। बच्चों के खेल के उस मैदान को कालेज प्रबंधक ने नुमाईश के लिए किराये पर उठा दिया। जिस मैदान में खिलाड़ी बच्चे खेल का अभ्यास किया करते थे।
कई दिनों तक दर दर भटकने के बाबजूद जब बच्चों की शिकायत पर स्थानीय अधिकारियो द्वारा कोई समाधान नही किया गया तो गुरुवार को खिलाड़ी बच्चों ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देने पैदल ही शाहजहाँपुर के लिये रवाना हुये। जैसे ही बच्चे तहसील रोड पर पहुँचे तो पुलिस हरकत में आई। सीओ जलालाबाद ने सत्याग्रह आन्दोलन कर रहे बच्चों को रास्ते में ही रोक लिया। सीओ जलालाबाद बच्चों की समस्या का समाधान कराने के लिए उन्हे तहसील ले गए। जहां पर एसडीएम और सीओ ने कालेज प्रबन्धक समिति के लोगों को बुलाकर दोनों पक्ष की बात सुनी। प्रसाशन ने बीच का रास्ता निकालते हुये नुमाइश लगने तक एकेडमी के बच्चों को अभ्यास करने के लिये दूसरा मैदान देने की बात कही है।