देवबंद। रांची में पुलिस बर्बरता की जांच कराएं मुख्यमंत्रीः मदनी
.......... जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद की झारखंड के मुख्यमंत्री से मांग
........... प्रदर्शन के दौरान मारे गए युवकों के परिजनों को जमीयत ने दी एक-एक लाख रुपये की सहायता
देवबंद। जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में पैगंबर के अपमान के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने और मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। मदनी ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई में दो बेकसूर युवकों की जान गई है।मौलाना महमूद मदनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि रांची में पैगंबर मोहम्मद के अपमान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन में पुलिस की बर्बरता में मोहम्मद मुदस्सिर और मोहम्मद साहिल नामक दो युवक शहीद हो गए।
उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री से प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वालों की पहचान करके उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मौलाना मदनी ने कहा कि मानवीय संवेदना के नाते जमीयत की तरफ से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। रकम उनके खातों में भेजी गई है। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह भी पीडित परिवारों को उचित मुआवजा दे।कहा कि आशा है कि मुख्यमंत्री ने जो कमेटी गठित की है वह निष्पक्ष जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद